➤ नूंह में बारात पर जानलेवा हमला, दूल्हा घायल
➤ पहली पत्नी के परिजनों ने दूल्हे को रोका, लाठी-डंडों से पीटा
➤ अवैध संबंध और तलाक बना हमले की वजह, 11 पर केस दर्ज
हरियाणा के नूंह जिले में एक बारात को बीच रास्ते में रोककर दूल्हे समेत बारातियों पर हमला कर दिया गया। हमलावर और कोई नहीं, बल्कि दूल्हे की पहली पत्नी के परिजन थे। इस मारपीट में दूल्हा आदिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना पिनगवां थाना क्षेत्र के ढाड़ौला गांव के पास हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
दूल्हे आदिल का कहना है कि उसकी पहली पत्नी अपने भांजे के साथ अवैध संबंध बनाकर घर छोड़कर चली गई थी। आदिल ने उसे वापस लाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वह नहीं आई। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन पहली पत्नी अपने भांजे के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद आदिल ने उसे तलाक दे दिया और अपनी दूसरी शादी करने जा रहा था, जब उस पर यह हमला हुआ।
पुलिस ने दूल्हे आदिल की शिकायत पर 7 नामजद समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस हमले के बाद दूल्हे ने अपनी दूसरी शादी को फिलहाल के लिए टाल दिया है।
दूल्हे की जुबानी, बारात पर हमले की कहानी:
लाठी-डंडों और बंदूकें लेकर किया हमला: दूल्हे आदिल ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी शादी सुडाका गांव में तय हुई थी। शुक्रवार को वह अपनी बारात लेकर सुडाका गांव जा रहा था। जब उसकी बारात शिकरावा के पास पहुंची, तो उसकी पहली पत्नी के भाई और उनके साथ करीब दर्जनभर लोगों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर किआ और बोलेरो जैसी गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उनके पास लाठी-डंडों के साथ बंदूकें भी थीं।
दूल्हे की गाड़ी का शीशा तोड़ा: आदिल ने बताया कि हमलावरों ने पहले उसकी गाड़ी का लॉक खोलने की कोशिश की। जब वे इसमें नाकाम रहे, तो उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोपियों ने देसी कट्टा, हथौड़ा और बाइक की चेन से हमला किया। आदिल ने बताया कि इस दौरान मारपीट भी की गई और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए देसी कट्टे से हवाई फायर भी किया गया। इस हमले में आदिल के दोनों पैरों पर हथौड़े और लाठी-डंडों से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पिनगवां CHC पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दूल्हे को बचाने आए बारातियों को भी पीटा: आदिल के साथ मारपीट होती देख जब बारातियों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की।
दूल्हे ने पुलिस को मारपीट का यह कारण बताया:
पहली शादी 5 साल पहले हुई: आदिल ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली शादी करीब 5 साल पहले हुई थी और उसकी पहली पत्नी से एक छोटी बच्ची है, जो फिलहाल उसके पास ही रहती है। आदिल का आरोप है कि उसकी पहली पत्नी को अपना भांजा पसंद आ गया था, जिसके बाद वह उसके साथ घर छोड़कर चली गई थी।
पत्नी वापस नहीं आई तो तलाक दिया: आदिल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को वापस लाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन वह अपने भांजे के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद दोनों के बीच तलाक की कार्रवाई हुई।
मायके वालों ने दहेज का केस किया: आदिल ने पुलिस को बताया कि पंचायत होने और तलाक होने के लगभग 8 महीने पहले ही उसकी पहली पत्नी के मायके वालों ने उस पर दहेज का केस कर दिया था। उनका आरोप था कि शादी टूटने के बाद उन्हें वह सामान वापस नहीं दिया गया, जो उन्होंने दहेज के रूप में दिया था, और वे दिए गए रुपए भी वापस मांग रहे थे।
बच्ची की परवरिश के लिए दूसरी शादी: आदिल का कहना है कि उसकी पहली पत्नी से हुई बेटी अभी काफी छोटी है और उसकी परवरिश के लिए उसने जल्द से जल्द दूसरी शादी करने का फैसला किया। शुक्रवार को वह इसी के लिए दूसरी शादी करने जा रहा था, लेकिन दहेज का सामान वापस दिए बिना दूसरी शादी करने के आरोप में उसकी पहली पत्नी के परिजनों ने उस पर हमला कर दिया।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर:
घटना के बाद दूल्हे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर शहजाद, असरफ, अरसद, इकबाल, आबिद, इरशाद और इरफान सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी तलाश जारी है।