sada ka hamal sa yavaka ka mata 5c507baa360efd598a0059f9205e3571

सांड बना मौत का साया: सींगों से उठाकर पटका, 22 साल के गौरव की दर्दनाक मौत

हरियाणा की बड़ी खबर

बहादुरगढ़ में 22 वर्षीय युवक को आवारा सांड ने सींगों से उठाकर पटक दिया

गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत, इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया, सड़कों पर घूमते सांडों से परेशान जनता


हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना घटी, जब एक आवारा सांड ने 22 वर्षीय युवक गौरव को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शहर के छावनी क्षेत्र की है, जहां गौरव किसी कार्य से जा रहा था।

स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक, सड़क के किनारे एक सांड पहले से ही खड़ा था। जैसे ही गौरव पास पहुंचा, सांड ने अचानक हमला कर दियासींगों से उठाकर जोर से पटकने के बाद वह गौरव पर लगातार हमला करता रहा। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे सांड को भगाया, लेकिन तब तक गौरव की सांसें थम चुकी थीं

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिवार मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। गौरव की मौत से इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है। मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि सड़कों पर घूमते सांडों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं होती

Whatsapp Channel Join

गौरव एक निजी कंपनी में काम करता था और परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं और घर की ज़िम्मेदारी अब तक गौरव के कंधों पर थी। अब उसके जाने से पूरा परिवार सदमे में है।

स्थानीय पार्षद और समाजसेवी संगठनों ने प्रशासन को घेरा और कहा कि नगर परिषद सिर्फ फाइलों में काम कर रही है, ग्राउंड पर आवारा पशुओं को पकड़ने की कोई गंभीरता नहीं दिखाई देती

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आवारा पशुओं को नियंत्रित नहीं किया गया, तो वे नगर परिषद के बाहर प्रदर्शन करेंगे। बहादुरगढ़ में यह तीसरी घटना है जब सांड के हमले से किसी की जान गई है।