Copy of Copy of thenewscafeecontentcrafter 2

स्‍नैपचैट से निकाली लोकेशन, बात करते करते भाई नहर में गिरा, बचाने के लिए दूसरा भी कूदा और दोनों डूबे

हरियाणा की बड़ी खबर

  • मुनक हेड पर एसी मैकेनिक दो सगे भाई संदिग्ध हालातों में नहर में डूबे
  • छोटा भाई गिरा, बड़ा बचाने के लिए कूदा; दोनों का अब तक सुराग नहीं
  • एसडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटीं, बाइक और बैग मौके से बरामद

करनाल जिले के मुनक हेड पर रविवार रात को एक रहस्यमयी घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया, जब दो सगे भाई — मुकुल (22) और विशाल (24) — हांसी ब्रांच नहर में डूब गए। दोनों भाई एसी रिपेयर का काम करते थे और किसी गांव में काम के सिलसिले में निकले थे। देर शाम तक छोटे भाई मुकुल का जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो बड़ा भाई विशाल स्नैपचैट से लोकेशन निकालकर मुनक हेड पहुंचा। वहां मुलाकात के बाद अचानक मुकुल नहर में गिरा और विशाल ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। इसके बाद दोनों बह गए और लापता हो गए।

घटना के समय कुछ युवक मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस को सूचना तो दी, लेकिन मीडिया से बात करने से बचते नजर आए। किसी ने भी यह नहीं बताया कि घटना कैसे हुई। फिलहाल दोनों भाइयों की तलाश जारी है। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीमों ने बोट की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस को मौके से एक प्लेटिना बाइक और दो बैग मिले, जिनमें एसी रिपेयर का सामान था। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों युवक काम के सिलसिले में ही वहां पहुंचे थे। फिर भी यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि दोनों युवक नहर में कैसे गिरे, क्या यह हादसा था या कोई साजिश, क्योंकि मौके पर मौजूद युवकों का रवैया संदेह पैदा करता है।

Whatsapp Channel Join

पिता रामनिवास की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। बल्ला चौकी इंचार्ज रजनीश और थाना प्रभारी राजपाल के अनुसार सघन तलाशी अभियान जारी है और स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है।