➤ भिवानी के मांहू गांव में विशेष समुदाय के दो घरों में तोड़फोड़ के बाद लगाई गई आग, सारा सामान जलकर खाक
➤ 20 नकाबपोश हमलावरों ने हथौड़ों से हमला कर की तोड़फोड़, परिवार के सदस्य लापता, पुलिस को नहीं मिली शिकायत
➤ गांव के लोग चुप, पुलिस कर रही जांच, मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस बल तैनात
हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के ढाणी मांहू गांव में रविवार को दो मकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील घटना सामने आई है। यह मकान विशेष समुदाय के एक ही परिवार के थे। घटना को अंजाम देने वाले 15 से 20 नकाबपोश हमलावरों ने पहले हथौड़ों से घर में तोड़फोड़ की और फिर आग लगाकर मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों मकानों का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घर के बाहर लगी नेम प्लेट भी टूटी मिली।
स्थानीय युवक अक्षय ने बताया कि जब हमला हुआ, उस वक्त घर में कोई नहीं था। कुछ देर बाद जब आग की लपटें और धुआं दूर तक दिखाई देने लगा तो गांव वाले वहां दौड़े। बाइक में लगी आग ने स्थिति और खतरनाक बना दी।

पुलिस के आने तक परिवार के सभी सदस्य घर से लापता हो गए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा। इससे मामला और रहस्यमयी होता जा रहा है।
तोशाम थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि मामला असीन नामक व्यक्ति के परिवार से जुड़ा है। दोनों मकान एक ही परिवार के हैं। अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई, लेकिन पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है।
पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे आपसी रंजिश या समुदाय विशेष के खिलाफ भावना हो सकती है। मगर, गांव वालों की चुप्पी और परिवार के अचानक गायब होने से मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है।
फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है, ताकि कोई नया तनाव न पनपे।