➤ दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
➤ नोएडा ड्यूटी जा रहे थे दोनों युवक, सेक्टर 37 के पास हुआ हादसा
➤ टक्कर के बाद टैंकर ड्राइवर फरार, पुलिस ने वाहन किया जब्त
हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दोनों युवक तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर नोएडा ड्यूटी पर जा रहे थे, जब उनकी बाइक सेक्टर 37 के पास आगे चल रहे एक टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद टैंकर चालक भागने की कोशिश में सफल हो गया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर टैंकर को गांव मीठाका के पास बाइपास रोड पर बरामद कर लिया। ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मृतक युवकों की पहचान फरीदाबाद के गांव कनेरा में रहने वाले बृजेश कुशवाहा और अमर सिंह के रूप में हुई है। दोनों उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के हरपुर गांव के मूल निवासी थे। दोनों नोएडा के सेक्टर 83 स्थित रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे। बृजेश अपनी पत्नी मिनता और दो बच्चों के साथ रहता था, जबकि अमर सिंह किराए के कमरे में अकेले रह रहा था।
टक्कर के बाद टैंकर ड्राइवर ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया। कुछ किलोमीटर आगे टैंकर को छोड़कर वह फरार हो गया। टैंकर सुरभि ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है और मुंबई से दिल्ली की ओर जा रहा था।
सराय थाना पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम मंगलवार को होगा। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और केस दर्ज किया गया है।