Copy of Green White Organic Tea Shop Best Seller Instagram Post

हरियाणा में करंट लगने से दो युवकों की मौत

हरियाणा की बड़ी खबर

नई मॉर्च्युरी के निर्माण के दौरान रोहतक PGI में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
बारिश के बीच सीमेंट क्रेशर मशीन में दौड़ा करंट, मौके पर मची अफरा-तफरी
मृतक दोनों जुलाना, जींद के निवासी, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे


रोहतक में PGIMS की नई मॉर्च्युरी के निर्माण के दौरान शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब अचानक बारिश शुरू हो गई और वहां लगी सीमेंट क्रेशर मशीन में करंट दौड़ गया। इससे निर्माण कार्य में लगे दोनों मजदूर करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अजय (पुत्र पवन कुमार) और 17 वर्षीय प्रवीण (पुत्र अजीत) के रूप में हुई है। दोनों जुलाना, जिला जींद के रहने वाले थे और मॉर्च्युरी निर्माण में मजदूरी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय मशीन पर सीमेंट क्रेशर का काम चल रहा था, तभी गीले माहौल और बिजली के संपर्क में आने से मशीन में करंट फैल गया।

Whatsapp Channel Join

घटना की सूचना मिलते ही PGI थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रौशन लाल ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। हादसे के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। अगर मशीन के लिए अर्थिंग और कवरिंग की व्यवस्था होती तो हादसा टल सकता था। पुलिस अब मामले में लापरवाही की जांच भी कर रही है।