- अंबाला कैंट स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस को यात्रियों ने रोका, हंगामा किया।
- लोकल मेमू ट्रेन के लगातार लेट होने से नाराज़ थे यात्री, बिना रिजर्वेशन वंदेभारत में चढ़ने की कोशिश की।
- रेलवे अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत किया, वंदेभारत को 18 मिनट की देरी से रवाना किया गया।
Vande Bharat Express protest : हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आज उस समय हंगामा मच गया जब एक लोकल ट्रेन के नियमित यात्रियों ने वंदेभारत एक्सप्रेस (22447) को रोक दिया। इन यात्रियों की नाराज़गी की वजह थी अंबाला से इंदौरा जाने वाली लोकल मेमू ट्रेन (64563), जो लगातार लेट हो रही है। आज यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से थी, जिससे गुस्साए यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर आए और वंदेभारत के सामने खड़े हो गए।
यह लोकल ट्रेन पहले केवल अंबाला से इंदौरा तक जाती थी, लेकिन छह दिन पहले इसे हिसार के रायपुर तक एक्सटेंड कर दिया गया। इससे इसके रूट पर पहले से चल रही सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को प्राथमिकता मिलने लगी, जिससे लोकल ट्रेन अक्सर लेट हो जाती है। यात्रियों का कहना है कि वह इस ट्रेन से रोज़ाना ड्यूटी और अस्पताल (PGI चंडीगढ़) के लिए जाते हैं, और अब समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
आज जब नई दिल्ली से इंदौरा जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, तो गुस्साए यात्रियों ने उसमें जनरल टिकट पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन रेलवे स्टाफ ने बिना रिजर्वेशन अनुमति नहीं दी। इससे नाराज यात्रियों ने वंदेभारत का गेट जबरन खोलने की कोशिश की और असफल होने पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। उन्होंने नारेबाजी की और ट्रेन को करीब 20 मिनट तक रोके रखा।
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने यात्रियों को समझाया कि भविष्य में उनकी लोकल ट्रेन समय पर चलाई जाएगी। आखिरकार, 18 मिनट की देरी से वंदेभारत को रवाना किया गया और मामला शांत हुआ।