➤ वेल्डिंग के दौरान धमाका, संतुलन बिगड़ने पर छत से गिरा
➤ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था मृतक दानिश, कुछ ही समय पहले आया था सोनीपत
हरियाणा के सोनीपत जिले में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक मोबाइल फोन के फटने से युवक की मौत हो गई। यह हादसा सेक्टर-7 स्थित शिवम को-ऑपरेटिव बिल्डिंग में हुआ, जहां उत्तर प्रदेश के शामली निवासी दानिश अपने साथियों के साथ वेल्डिंग का काम कर रहा था। काम के दौरान उसके हाथ में मौजूद मोबाइल अचानक तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे वह घबरा गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। इस कारण वह ऊपर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद दानिश को नागरिक अस्पताल, सोनीपत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक दानिश कुछ समय पहले ही रोजगार की तलाश में सोनीपत आया था, और यहां मलिकपुर इलाके में रहकर वेल्डिंग और कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था।
सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ASI प्रदीप ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मोबाइल किस कारण फटा। पुलिस ने युवक के साथियों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मोबाइल के ब्लास्ट की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि मोबाइल फोन का अनियंत्रित प्रयोग और तकनीकी दोष कैसे जानलेवा बन सकता है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि मोबाइल चार्ज हो रहा था या नहीं, बैटरी का क्या ब्रांड था, और फोन में किसी तरह की कोई तकनीकी खामी थी या नहीं।