➤ स्वच्छता व जल संरक्षण में चार सरपंचों की बड़ी उपलब्धि
➤ PM मोदी 15 अगस्त को करेंगे दिल्ली में सम्मानित
➤ फरीदाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़, करनाल के गांव शामिल
हरियाणा के ग्रामीण विकास की दिशा में एक नई इबारत लिखने वाले चार सरपंच अब राष्ट्रीय पटल पर रोशन करेंगे प्रदेश का नाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में इन चार सरपंचों को विशेष रूप से सम्मानित करेंगे। इन सरपंचों ने न केवल अपने गांवों को स्वच्छता में मिसाल बनाया बल्कि जल संरक्षण को भी प्राथमिकता देते हुए मॉडल ग्रामों का निर्माण किया। यह सम्मान केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि हरियाणा की सामूहिक ग्रामीण चेतना और विकासशील सोच का प्रतीक बन गया है।
जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने इन सरपंचों का चयन उनके जमीनी स्तर पर किए गए नवाचार और प्रतिबद्धता को देखते हुए किया है। मंत्रालय की टीम ने खुद इन गांवों का दौरा किया और मॉडल ग्रामों की तरह विकसित हुई व्यवस्थाओं को देखा। 13 अगस्त को ये चारों सरपंच दिल्ली हरियाणा भवन में पहुंचेंगे और 15 अगस्त को उन्हें पीएम मोदी के हाथों राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिलेगा। इसके लिए फरीदाबाद के उपेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन सरपंचों में फरीदाबाद के तिगांव खंड से रविंद्र सिंह बांकुरा, भिवानी के सिवानी से महिला सरपंच सुमित्रा देवी, महेंद्रगढ़ के अटेली से रतनपाल सिंह और करनाल के नीलोखेड़ी से जसमेर सिंह शामिल हैं। इन्होंने अपने-अपने गांवों को न केवल स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, बल्कि पानी की हर बूंद का महत्व समझाते हुए जल संरक्षण के असाधारण मॉडल तैयार किए।
रविंद्र सिंह बांकुरा (बहादुरपुर, फरीदाबाद)
इन्होंने जोहड़ों का पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए पाइपलाइन डलवाई, हर पांच एकड़ पर निकास बनाए, जिससे सिंचाई में भूजल की बचत हो रही है। स्कूल में पांच लाख की लागत से पार्क बनवाया, ट्रैक, पौधारोपण, हैज और सफाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाया। गांव में कचरा नाम की चीज नहीं मिलती।
सुमित्रा देवी (शेरपुरा, भिवानी)
गांव में एक एकड़ का पार्क और ओपन जिम बनवाया। फिरनी का निर्माण कराया, हर जगह स्ट्रीट लाइट्स, नालियों के गंदे पानी के लिए सोखते गड्ढे बनवाए। पूरे गांव को कचरा मुक्त और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया।
रतनपाल सिंह (नीरपुर राजपूत, महेंद्रगढ़)
पुराने जोहड़ों को खोदवाकर पुनर्जीवित किया, नहर से पानी भरवाया गया। छह एकड़ में ग्रामीण स्टेडियम और सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण जारी है। नशा मुक्त गांव बनवाया, स्ट्रीट लाइट्स लगवाईं। एक बेहतरीन सामुदायिक वातावरण तैयार किया।
जसमेर सिंह (सुल्तानपुर, करनाल)
इन्होंने जोहड़ों को फाइव पॉन्ड बनवाकर नालियों का पानी शुद्ध किया। खुद दो घंटे गांव की सफाई करते हैं। हर गली और नाली को साफ रखा गया है। पार्क, आंगनबाड़ी, अस्पताल स्वच्छता के मॉडल बन चुके हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इनकी सराहना कर चुके हैं।