गृह मंत्री का कहना यूनिफार्म सिविल कोड में सभी के लिए समान नागरिकता संहिता है, नए गठबंधन पर कसा तंज

हरियाणा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) में सभी के लिए समान नागरिकता संहिता है और साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग एक समान है तथा इसके लिए कानून बनाने की आवश्यकता भी है। उनका कहना है कि विधि आयोग ने लोगों से आपत्तियां मांगी हुई है और आपत्तियां आ भी रही है, उन सभी आपत्तियों पर विचार करके ही आगे की रणनीति को बनाया जाएगा।

आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे रहे अनिल विज

कुछ लोगों के विरोध करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैदा ही विरोध करने के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘ये दिन चढेगा-तो विरोध करते हैं, रात होगी-तो भी विरोध करते हैं’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘इसमें किसी को क्या ऐतराज है कि सभी को समान नजर से सरकार देखें और ऐसा शुरू से माना भी गया है कि सभी को समान नजर से सरकार को देखना चाहिए’’।

Whatsapp Channel Join

नए गठबंधन इंडिया के सांसदों द्वारा संसद में काले कपडे पहनकर पहुंचने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काले कपडे तो मातम में ही पहने जाते हैं, अब इस नए गठबंधन का कोई न कोई स्वर्ग सिधार गया होगा, इसलिए काले कपडे पहने हैं।