नकाबपोशों ने पिस्तौल के दम पर की 10 लाख रुपए की लूट

महेंद्रगढ़ हरियाणा

नारनौल के महेंद्रगढ़ रोड स्थित, कर्मचारी कॉलोनी में दों बाइकों में सवार होकर आए 4 नकाबपोश युवकों ने बंदूक की नोक पर एक मेगा मार्ट में लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक वर्कर से करीब 8 से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या है पूरा मामलाा?
दरअसल, दोपहर में मेगा मार्ट मालिक ने स्टोर के कर्मचारी घर से कैश का बैग लाने के लिए भेजा था। कर्मचारी मालिक के घर से कैश का बैग लेकर लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही पहुंचा था ,की चार लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर आए और कर्मचारी पर पिस्टल तान दी। लुटेरें कर्मचारी से रुपयों का भरा बैग छीन कर भाग गए। कर्मचारी के अनुसार, बैग में लगभग 8-10 लाख रुपए थे। कर्मचारी ने बताया कि उसने इसकी सूचना पहले अपने मालिक को दी और बाद में पुलिस को।

मामले की हालिया स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । सिटी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, उन्हें कर्मचारी कॉलोनी में एक लूट की सूचना मिली थी जिस पर तुरंत मौके पर पहुंचा गया ।इस मामले में जिस कर्मचारी से लूट की गई ,उससे भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी जांच के बाद ही लूट का मामला साफ हो पाएगा।