Untitled 12 copy 11

अंबाला में व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल निकाले 1 लाख 94 हजार

अंबाला हरियाणा

हरियाणा के अंबाला में व्यक्ति का  एटीएम  कार्ड बदल 1 लाख 94 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो धोखाधड़ी का पता चला। धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति ने अंबाला एसपी को पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। उसके पास दूसरा कोई सहारा नहीं है। वह उसकी जमा-पूंजी से ही गुजारा कर रहा था। कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अंबाला कैंट निवासी आनंद जीवन शर्मा ने बताया कि उसने अपने एटीएम कार्ड से लास्ट टाइम 25 सितंबर को ट्रांजेक्शन डीआरएम एटीएम बूथ से की थी। उस वक्त एटीएम  से 10 हजार रुपए निकाले थे। उसके थोड़े दिन बाद वह अशोक डायरी के पास एक्सिस बैंक के एटीएम  बूथ पर गया था।

गार्ड की मदद से पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले

Whatsapp Channel Join

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने यहां एक युवक से पैसे निकलाने के लिए हेल्प ली थी, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले। उसी समय वह अनाज मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  के एटीएम  बूथ पर गया। यहां गार्ड की मदद से पैसे निकलाने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले।

पहली बारी में 21 हजार रुपए निकाले

शिकायतकर्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को उसके पास 10-10 हजार 2 बार और एक हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। उसने तुरंत पंजाब नेशनल बैंक  के कस्टमर केयर पर कॉल करके खाते को फ्रीज करा दिया। 30 अक्टूबर को वह पंजाब नेशनल बैंक   की रेलवे स्टेशन ब्रांच में गया। यहां स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला की उसका एटीएम कार्ड बदला गया है। उसके खाते से 1.94 लाख रुपए कट गए। उसके पास कोई मैसेज तक नहीं आया।