104-pado ke liye-hssc-ka registration 18 september se shuru

104 पदों के लिए HSSC का रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू

पंचकुला हरियाणा

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने ग्रुप-सी टीजीटी पंजाबी की भर्ती के लिए शेड्यूल जारी किया है। एचएसएससी द्वारा जारी भर्ती शेड्यूल के अनुसार 104 पदों के लिए 18 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा और 9 अक्टूबर को इसकी लास्ट डेट रखी गई है। इस भर्ती के लिए 12 अक्टूबर के बाद उम्मीदवार फीस नहीं जमा कर पाएंगे।

एचएसएससी की ओर से उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। वैकल्पिक या ऑनर्स विषय के रूप में पंजाबी और बीटीसी, जेबीटी, डीएड में पंजाबी विषय के रूप में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन जरूरी किया गया है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए। अन्य पात्रता के रूप में मैट्रिक या उच्चतर परीक्षा में हिंदी अथवा संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए।

एसटीईटी-एचटीईटी पास 7 वर्ष होनी चाहिए

Whatsapp Channel Join

अन्य पात्रता परीक्षा के रूप में आयोग ने पद के लिए संबंधित विषय में स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही एसटीईटी या एचटीईटी पास प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख से सात वर्ष होनी चाहिए।