jalebi baba

120 महिलाओं के साथ रेप करने वाले Jalebi Baba की जेल में हुई मौत, पढ़िए

हरियाणा

Jalebi Baba एक ऐसा बाबा था जो महिलाओं को बहलाता-फुसलाता था और उन्हें चाय में नशीली गोली डालकर पिलाता था।जिसके बाद महिलाएं बेहोश हो जाती थी और वह बाबा उनके साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत करता था। जिसके चलते वह बाबा फिलहाल जेल में 14 साल की सचा काट रहा था। बताया जा रहा है कि जलेबी बाबा कई दिनों से बिमार था जिसके चलते कल यानी मंगलवार को उसकी हरियाणा की जेल में मौत हो गई।

बता दें कि पुलिस का कहना है कि जलेबी बाबा की पहले भी तबीयत बिगड़ी थी लेकिन तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी तबीयत में सुधार आ गाया था लेकिन बीते दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर उसकी तबीयत खराब हो गई था जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए थे लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था

कौन था जलेबी बाबा?

जलेबी बाबा के नाम से मशहूर बाबा का असल नाम बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी था। वह फतेहाबाद के टोहाना में रहता था। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कि वह मूल रूप से पंजाब में मानसा का रहने वाला था। जो 8 साल की उम्र में जलेबी बाबा मानसा से निकल कर दिल्ली चला गया था। काफी समय दिल्ली में घूमने के बाद उसे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बाबा दिगंबर रामेश्वर मिले। जिसके बाद बिल्लू यानी कि जलेबी बाबा ने उन्हें अपना गुरू बना लिया और उनके साथ उज्जैन के डेरे में रहने लगा।

जिसके बाद 18 साल की उम्र में वह अपने घर मानसा आया जहां उसके घरवालों ने उसकी शादी कर दी। साल 1984 में वह मानसा से टोहाना आ गया और जलेबी की रेहड़ी लगाने लगा। बताया जा रहा है कि बिल्लू ने करीब 20 साल पहले टोहाना में एक मंदिर बनाया था, जहां उसके पास तंत्र-मंत्र से इलाज कराने के लिए मरीज आते थे।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 12.55.38 PM

नशीली चाय पिलाकर करता था रेप, बनाता था वीडियो

उसके पास आने वाली महिलाओं को वह बहला-फुसलाकर चाय में नशे की गोली खिलाता था और उनके साथ घिनौना काम करता था। साथ ही वह अपनी इस करतूत की वीडियो भी खुद अपने मोबाइल से बनाता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता था, पैसे ऐंठता था। वहीं महिलाएं भी बदनामी के डर से किसी को कुछ नहीं बता पाती थीं।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 13 अक्टूबर 2017 को एक महिला की शिकायत पर जलेबी बाबा के खिलाफ टोहाना शहर में मामला दर्ज हुआ था। हालांकि इसके बाद 19 जुलाई 2018 में तत्कालीन SHO प्रदीप कुमार की शिकायत पर भी जलेबी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जहां मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बाबा को पकड़ने पहुंची तो घटनास्थल से चिमटा, राख, भभूत, नशे की गोलियां, VCR, आदि बरामद हुए। साथ ही बाबा के मोबाइल से करीब 120 अलग-अलग महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो भी बरामद हुए।

सजा के समय कोर्ट में रो पड़ा था जलेबी बाबा

पकड़े जाने पर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पूछताछ में जलेबी बाबा ने बताया कि उसके पास आने वाली महिलाओं को वह बहला-फुसलाकर चाय में नशे की गोली खिलाता था और उनके साथ घिनौना काम करता था। अपनी करतूत की वीडियो बनाता था। फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंचा।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 12.55.37 PM 1 1

जहां कोर्ट में बाबा पर रेप के सभी आरोप सिद्ध हो गए तब कोर्ट ने उसे 14 साल की सजा सुनाई। जिसके बाद सजा सुनते ही बाबा कोर्ट में रो पड़ा था। उसने कहा था कि वह अब उम्रदराज है, उसे शुगर भी है। साथ ही मोतियाबिंद के चलते उसे दिखाई भी नहीं देता। यानी कि जलेबी बाबा कई तरह के बहाने लगाकर खुद पर रहम करने की अपील कर रहा था।

जिस पर कोर्ट ने भी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा था कि, ‘यह एक ऐसा मामला है, जहां नाबालिग लड़कियों को एक पुरुष ने हवस का शिकार बनाया। इससे नाबालिग पर दर्दनाक प्रभाव पड़ा है। उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। नाबालिग लड़की के माता-पिता को भी घटना को भुलाने में लंबा समय लगेगा। जिसके बाद इस सजा को काटते-काटते वह बिमार पड़ गया और बीते दिन उसकी मौत हो गई।

कई समय से जलेबी बाबा की थी तबीयत खराब

पुलिस का कहना है कि जलेबी बाबा कई दिनों से जेल में बीमार था। जहां उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया गया तो उसकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ था। जिसके बाद उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया। लेकिन, बैरक में उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दोबारा लाया गया लेकिन वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बुधवार यानी की आज उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।

अन्य खबरें