Dwarka Expressway Yatra

Haryana : Dwarka Expressway यात्रा में शामिल होंगी 1300 रोडवेज बसें, Gurugram और Faridabad सहित 6 डिपों से पहुंचाने के निर्देश, PM Modi देंगे प्रदेश को 3 सौगात

गुरुग्राम फरीदाबाद बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा परिवहन विभाग के निदेशक ने सभी महाप्रबंधकों को पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली द्वारका एक्सप्रेस-वे यात्रा में शामिल होने के लिए 1300 रोडवेज बसों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन बसों के जरिए यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को लाने और ले जाने के लिए प्रयोग किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार सभी बसों को प्रदेश के छह डिपो गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह, झज्जर, पलवल और फरीदाबाद पहुंचने के लिए कहा गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे।

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 मार्च को हरियाणा को 3 बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। यह खुशखबरी हरियाणा सहित दिल्ली के लोगों के लिए भी है। बता दें कि पीएम मोदी 4087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3- 4 को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। इससे एनएच-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके अलावा पीएम मोदी 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग के पैकेज 1, 2, 3 की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही 1330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी।

पीएम 1

बता दें कि लाखों लोगों के वर्षों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर करीब एक बजे द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बजघेड़ा बॉर्डर से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करेंगे, जहां प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद गांव बसई के सामने कुछ दूरी तक रोड शो किया जाएगा। इसके बाद वह सेक्टर-84 स्थित जनसभा स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे।

द्वारका एकसप्रेस वे 1

दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से 18 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में पड़ता है, जिसका शुभारंभ आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुभारंभ समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह स्थल में 36 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 8 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

पीएम 12 1

वहीं एनएचएआई द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किए जाने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर यातायात कम होगा और वाहन चालकों को भी सुविधा होगी। एनएच-48 से बजघेड़ा बॉर्डर तक यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई करीब 18 किलोमीटर की है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे का पैदल अवलोकन भी करेंगे। इससे पहले व्यवस्था को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और मुख्य सचिव संजीव कौशल समारोह स्थल का दौरा कर चुके हैं। वहीं जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सभा स्थल तक पहुंचने से पहले गाड़ियों की भी जांच की जाएगी।

पीएम 0 1

उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि जिले में धारा 144 लगाकर ड्रोन आदि के उड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से रविवार से ही सभा स्थल के पास से गुजरने वाले वाहन चालकों की जांच शुरू कर दी गई है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि सोमवार को अंतरिक्ष चौक के पास रैली में आने वाले वाहनों की भीड़ रहेगी। इसलिए शाम चार बजे तक द्वारका क्लोवर लीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले वाहन चालक अत्यधिक जरूरी होने पर ही इस रोड का इस्तेमाल करें। बीच-बीच में अंतरिक्ष चौक रोड को कुछ समय के लिए रैली में भीड़ होने पर बंद भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *