भाकियू द्वारा लघु सचिवालय कुरुक्षेत्र के समक्ष प्रदर्शन कर 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि अगर 15 सितंबर तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई, तो जीटी रोड पर बैठकर जीटी रोड को उखाड़ेंगे।
जानकारी अनुसार भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के द्वारा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने भी शिरकत की।
भारतीय किसान यूनियन चुनाव ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि धान की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार धान की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू नहीं की गई तो किसान जीटी रोड पर दोबारा से उतरेंगे और अबकी बार जीटी रोड पर बैठेंगे नहीं, बल्कि जीटी रोड को उखाड़ेंगे। गुरनाम चढूनी ने कहा कि 23 नवंबर की पिपली अनाज मंडी में किसान रैली रखी गई है। जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।