Young man died in road accident - 2

Kurukshetra में 2 बाइकों की आपस में टक्कर, घर लौट रहे टीचर की मौत

हरियाणा कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के खेड़ी ब्राह्मणा गांव के पास 8 फरवरी को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 45 साल के टीचर की जान चली गई। घटना के मुताबिक, अमीन गांव का रहने वाला कमलजीत और उसका दोस्त मुकेश चौहान बाइक पर आलमपुर से अपने गांव लौट रहे थे।

रात के करीब 8:30 बजे जब वे खेड़ी ब्राह्मणा के पास पहुंचे, एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को क्रॉस करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में कमलजीत बुरी तरह से घायल हो गया और सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी घटना के बाद अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

अन्य खबरें