Death toll reaches 22

Haryana में जहरीली शराब से 2 और लोगों की मौत : Yamunanagar के मंडेबरी और सारन में तोड़ा दम, 22 तक पहुंचा आकड़ा

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा में जहरीली शराब से दो और लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। साथ ही गत 5 दिनों में प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। सोमवार को जिन दो लोगों की मौत हुई, उनमें यमुनानगर के गांव मंडेबरी निवासी रमेश उर्फ भिंडी (32) शामिल है। पुलिस ने उसे 9 नवंबर को गांव में ही अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था। रमेश ने खुद भी 8 नवंबर की रात जहरीली शराब पी थी। गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी तबीयत खराब थी। पुलिस ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरी मौत यमुनानगर के ही गांव सारन में हुई। बताया जा रहा है कि सुशील नाम के एक शख्स की शराब का सेवन करने से मौत हो गई। इसके साथ ही अकेले यमुनानगर जिले में जहरीली शराब से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है। इन मौतों के बाद यमुनानगर के मंडेबरी, सारन और पंजेटो का माजरा गांवों में किसी ने दिवाली नहीं मनाई। मरने वाले इन्हीं गांवों के रहने वाले हैं। दो लोगों की जान अंबाला में गई है। उधर, कांग्रेस ने मामले को लेकर गिरफ्तार किए जा चुके अपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

मौत 11

मास्टरमाइंड पांचवें दिन भी पुलिस के शिकंजे से दूर

Whatsapp Channel Join

यमुनानगर और अंबाला पुलिस ने पिछले 5 दिनों में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अंबाला में अवैध फैक्टरी चलाने वाला अंकित उर्फ मोगली अभी तक पुलिस के शिकंजे से दूर है। उसकी तलाश में अंबाला और यमुनानगर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। अभी तक गिरफ्तार किए गए लोगों में उत्तम व पुनीत शामिल हैं। जिनके खेतों में यह अवैध फैक्टरी चल रही थी।

इसके अलावा शराब बनाने वालों में यूपी के जिला मेरठ के गांव खिवाड़ निवासी शेखर और मुजफ्फरनगर जिले के गांव कुरथल निवासी प्रवीण शामिल है। इनके अलावा यमुनानगर के गांव बुबका निवासी गौरव, कूलपुर का प्रदीप, थंबड (अंबाला) का कपिल पंडित व गौरव, पीर माजरा का रॉकी, मंडेबरी फरकपुर का रमेश उर्फ ​​भिंडी, गांव मारुपुर का मांगेराम, भरहेड़ी का महेंद्र और सारन का सुभाष व राधे शामिल हैं। अंबाला पुलिस इसी केस में यमुनानगर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए कंपिल पंडित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस ने भाजपा-जजपा पर साधा निशाना

अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने सीएम मनोहर लाल पर हमला बोला है। उदयभान ने गृहमंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि विज केवल कागजों में बब्बर शेर हैं। गृहमंत्री की नाक के नीचे, उन्हीं के जिले में शराब की अवैध फैक्टरी चलती रही और किसी को पता तक नहीं चला। जहरीली शराब से 2 दर्जन परिवार उजड़ने के बाद विज की नींद खुली।

उदयभान ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री खुद यमुनानगर के दौरे पर थे, लेकिन वह एक भी परिवार के पास संवेदना जताने नहीं गए। यही हाल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का है जो ऐसी घटनाओं पर दिखावे के लिए एसआईटी तो बना देते हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता। उदयभान ने जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के हर परिवार को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने और उनके बच्चों को फ्री पढ़ाई कराने की मांग की।

छापेमारी कर 210 लोगों को शराब बेचते किया काबू

जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने आला अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। शनिवार से प्रदेशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 210 लोगों को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया। अंबाला और यमुनानगर के हालात पर खुद डीजीपी और एडीजीपी चावला नजर बनाए हुए हैं। एडीजीपी खुद अंबाला में चल रही अवैध फैक्टरी का निरीक्षण भी कर चुके हैं। इस फैक्टरी में बनी शराब की 200 पेटियां यमुनानगर में ही सप्लाई की गई थी। अंबाला पुलिस ने दावा किया कि रविवार को जहरीली शराब से कोई नई मौत नहीं हुई। जल्दी ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।

यमुनानगर में घर-घर अवैध शराब बिकने का दावा

जहरीली शराब पीने वाले यमुनानगर के गांव सारन के पृथ्वीराज को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती 40 साल के पृथ्वीराज ने दावा किया कि ठेकों पर महंगी और बाहर सस्ती शराब बिकती है। मुनाफे के चक्कर में यमुनानगर में तो घर-घर शराब बेची जा रही है। पृथ्वीराज ने दावा किया कि यमुनानगर और आसपास के गांवों में हर मोहल्ले के अंदर दो-तीन घरों में शराब मिल जाएगी। घरों से यह शराब 20 रुपये में मिल जाती है। पृथ्वीराज ने बताया कि उसने भी 5 दिन पहले ठेके से देसी शराब का पव्वा खरीदकर पीया था जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।

जहरीली शराब से 22 लोगों ने तोड़ा दम

हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर में पिछले 5 दिनों में जहरीली शराब से 22 लोग दम तोड़ चुके हैं। यमुनानगर में रविवार को चौथे दिन 3 और सोमवार को पांचवें दिन 2 लोगों की मौत हुई। अंबाला में इस शराब से जान गंवाने वाले दोनों युवक उत्तरप्रदेश के थे, जो अवैध फैक्टरी में ही शराब बनाते थे। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अंबाला और यमुनानगर के SP को दिए हैं।