Gurugram न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में 19 फरवरी की रात शराब के ठेके पर जो हुआ, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। मामूली विवाद के बाद पांच हमलावरों ने न सिर्फ सेल्समैन और ग्राहकों पर हमला किया, बल्कि महंगी शराब की बोतलें तोड़कर लोगों के सिर पर मार दीं। इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
कैसे शुरू हुआ बवाल
19 फरवरी की रात करीब 10:20 बजे ठेके के इंचार्ज अपने दोस्त के साथ शादी का कार्ड बांटकर लौटे थे। उन्होंने अपनी कार ठेके के सामने खड़ी की, जो वहां खड़ी दूसरी गाड़ी से हल्की टच हो गई। इस गाड़ी में दो युवक शराब पी रहे थे, जिन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी।
बात बढ़ी तो उनके तीन और साथी आ गए, जिन्होंने ठेके के अंदर घुसकर सेल्समैन और वहां मौजूद ग्राहकों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने शराब की बोतलें तोड़कर लोगों के सिर पर मारीं, जिससे कई लोग घायल हो गए।
महंगी शराब की बोतलें तोड़ी, सोने की चेन गायब
हमलावरों ने 10-12 महंगी और इम्पोर्टेड शराब की बोतलें तोड़ दीं, जिनकी कीमत 70-80 हजार रुपये बताई जा रही है। इस दौरान मारपीट में दो लोगों के सिर पर गंभीर चोटें आईं और चार से पांच टांके लगाने पड़े। पीड़ितों के अनुसार इस हमले के पीछे शिव मूर्ति रेलवे रोड पर शराब की तस्करी करने वाले लोग शामिल थे।
20 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस को मामला संदेहजनक लगा, इसलिए पहले जांच की गई। जांच में सामने आया कि झगड़ा ठेके के अंदर हुआ था, लेकिन कोई लूटपाट नहीं हुई थी। पूरी जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई।