➤पानीपत के धूप सिंह नगर में 23 वर्षीय युवक दिनेश कुमार ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
➤युवक ने काम से लौटकर कमरे में कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली, साथ रहने वाले युवक ने लटकते देखा।
➤पुलिस ने ममेरे भाई के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पानीपत के धूप सिंह नगर में एक 23 वर्षीय युवक दिनेश कुमार ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का निवासी था और पिछले तीन महीने से पानीपत में रहकर हेल्परी का काम कर रहा था। बुधवार शाम वह काम से लौटकर अपने कमरे में पहुंचा और वहीं कपड़े से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
घटना का पता तब चला जब उसके कमरे में साथ रहने वाला युवक वहां पहुंचा और उसने दिनेश को फंदे से लटका हुआ पाया। उसने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चांदनीबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया।
मृतक के ममेरे भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि दिनेश उसकी फूफेरी बहन का बेटा था और दो बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी और बच्चे बिहार के दरभंगा स्थित गांव में रहते हैं। पानीपत आने के बाद से ही वह पारिवारिक कारणों और गृहक्लेश से मानसिक रूप से परेशान रहता था। इन्हीं तनावों के कारण उसने यह कठोर कदम उठाया।
पुलिस ने ममेरे भाई के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। चांदनीबाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।