meeting was held in DAV School regarding the program

Maharishi Dayanand की 200वीं जयंती पर 2 फरवरी को आयोजित होगा 5100 कुंडीय यज्ञ, कार्यक्रम को लेकर डीएवी स्कूल में हुई बैठक

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी पानीपत में महान समाज सुधारक वैदिक विद्वान लेखक नारी शिक्षा के समर्थक स्वतंत्रता की ज्योत जगाने में ज्योति जगाने वाले महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती टंकारा में आयोजित की जा रही है।

महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती पर आर्य युवा समाज के तत्वावधान में पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी पानीपत में युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी की अध्यक्षता में 5100 कुंडीय यज्ञ अमृत संस्कार का आयोजित 2 फरवरी को किया जा रहा है। इसी की रूपरेखा तैयार करने के लिए पब्लिक स्कूल में योगी सूरी की अध्यक्षता में हरियाणा के आरओएस, एआरओएस, डीएवी स्कूलों के प्रिंसिपल्स की एक बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता सतपाल आर्य ने की।

डीएवी 1

बैठक में नानक चंद कोषाध्यक्ष सीएमसी स्कूल के प्रबंधक वी.के. चोपड़ा निदेशक पब्लिक स्कूल, डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी ब्रह्म महाविद्यालय विद्यालय हिसार के प्राचार्य प्रमोद योगार्थी तथा बृहस्पति आर्य ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएवी विद्यालयों के बच्चों द्वारा 2 फरवरी को आयोजित होने वाले 5100 कुंडीय यज्ञ अमृत संस्कार को विधिवत एकरूपता लाने के लिए धर्माचार्यों का योगी सूरी ने मार्गदर्शन किया।

90018242 61c9 470a 93f7 1d8df23b62c9

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घर-घर तक यज्ञ पहुंचना है। जिससे सभी लोग भारतीय संस्कृति के साथ जुड़े और सभी में यज्ञ करने के संस्कार उत्पन्न हो और अपने बच्चों को वैदिक संस्कृति के बारे में जागृत कर सके। महाविद्यालय ब्रह्म महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य प्रमोद योगार्थी और बृहस्पति आर्य ने यज्ञ की बारीकिया को विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्यों ने आयोजन की सफलता के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

डीएवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *