हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव नाहरा के पास एक तेज रफ्तार कैब अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी। हादसे में कैब में सवार 3 लोगों की मौत बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन करते हुए शवों को कैब से निकालकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शव की शिनाख्त कर ली है। मृतकों की पहचान टैक्सी चालक सोनीपत के गांव माल्हा माजरा निवासी संदीप, यात्री गांव गंधारा निवासी बलराज और गांव गढ़ी सांपला निवासी कर्मबीर के रूप में हुई है। बारौटा चौकी पुलिस हादसे को लेकर मामले की जांच कर रही है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
इससे पहले सुबह मृतकों में दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई थी, एक मृतक की पहचान गांव मल्हा माजरा निवासी संदीप के रूप में हुई। पुलिस अन्य दोनों मृतक की शिनाख्त में जुटी रही। हादसा किन कारणों के चलते हुआ है, इसको लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। गौरतलब है कि सोनीपत-दिल्ली बॉर्डर से सटे गांव नाहरा के पास रविवार सुबह ही एक बड़ा हादसा हो गया। नाहरा की तरफ जा रही एक कैब अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गई।

बताया जा रहा है कि कैब में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैब में तीनों लोगों के शवों को सामान्य अस्पताल भिजवाया।

बता दें कि मामले की जांच बारौटा चौकी पुलिस कर रही है। तीनों मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।