iron bridge collapsed

Kurukshetra में निर्माणाधीन लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बहे

हरियाणा कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के किरमिच और हथीरा गांव के बीच भाखड़ा नहर पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का हिस्सा क्रेन के प्रेशर फटने से टूट गया। इस हादसे में तीन मजदूर नहर में बह गए, जिनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है। जबकि 20 वर्षीय नवाजिश की तलाश जारी है।

घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। मजदूर अरशद खान ने बताया कि ठेकेदार को पुल के लिए सहारा देने की बात कही गई थी, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। भारी लोहे के एंगल और असुरक्षित निर्माण के चलते पुल अचानक टूट गया।

Screenshot 3110

पानी के बहाव में खोया मजदूर

मजदूर साजिद ने बताया कि उसके भतीजे नवाजिश की पहचान बहने वाले मजदूर के रूप में हुई है। साजिद के अनुसार, नवाजिश अपने परिवार में माता-पिता और तीन छोटे भाई-बहनों का सहारा था। घटना ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।

गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू टीम के गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा कि पानी का तेज बहाव बचाव कार्य में बड़ी बाधा बन रहा है। टीम नवाजिश को ढूंढने की हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

पुल निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही के आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि पुराना पुल अत्यधिक संकरा और कमजोर था, जिस कारण यहां नए पुल का निर्माण आवश्यक हो गया था। मौके पर मौजूद मजदूरों ने ठेकेदार पर सही संरचनात्मक समर्थन न देने का आरोप लगाया है, जिससे यह हादसा हुआ।

Screenshot 3108

पुलिस जांच में जुटी

जांच अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि मजदूरों के बयानों और ठेकेदार की भूमिका की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने इस हादसे पर रोष जताते हुए मांग की है कि निर्माण कार्य में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो। वहीं, नवाजिश की तलाश और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

अन्य खबरें