मासूम

Panipat में 2 ट्रैक्टर की रेस में 3 माह की बच्ची की मौत, माता-पिता और दादी घायल

हरियाणा पानीपत

Panipat के पत्थर गढ़ गांव में दो ट्रैक्टरों की रेस के दौरान हुई दुर्घटना में 3 माह की बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्ची के माता-पिता और दादी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्ची की पहचान इनाया के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की पहली संतान थी। हादसे में घायल माता-पिता और उनकी दादी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़ित परिवार गांव पत्थरगढ़ का रहने वाला है। 18 दिसंबर को वे अपनी बेटी को दवाई दिलवाने के लिए गांव गढ़ी बेसिक जा रहे थे, तभी गांव जलालपुर टू के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर फरार

सनौली थाना पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित अरमान ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

गांव में शोक की लहर

बच्ची की मौत से परिवार में गहरा शोक है। नाना नौशाद ने कहा कि यह उनकी बेटी नसीमा का पहला बच्चा था। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक के समझौता करने की कोशिशें हो रही हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।

अन्य खबरें