missing 1

पानीपत में फैक्ट्री से 3 साल का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, खेलते-खेलते हुआ गायब, अपहरण की आशंका

हरियाणा पानीपत

पानीपत के सनौली रोड स्थित गांव उग्राखेड़ी में एक फैक्ट्री से 3 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मासूम फैक्ट्री में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, लेकिन खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चे के अपहरण की आशंका जताई जा रही है।

माता-पिता ने की तलाश, पुलिस भी जांच में जुटी

लापता बच्चे की पहचान 3 वर्षीय अभी के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता के साथ गांव उग्राखेड़ी में रहता है। पिता करण सिंह इसी फैक्ट्री में काम करते हैं और रविवार को अपनी पत्नी व बेटे के साथ फैक्ट्री आए थे। यहीं पर अभी अन्य मजदूरों के बच्चों के साथ खेल रहा था। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे नहीं देखा तो खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चला।

Whatsapp Channel Join

मामले की सूचना मिलते ही चांदनीबाग थाना पुलिस और सीआईए यूनिट मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि मासूम के लापता होने के पीछे की सच्चाई का पता चल सके।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

परिजन बच्चे के अपहरण की आशंका जता रहे हैं। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा।

अन्य खबरें