कैथल में तेल न मिलने पर 4 युवकों ने पेट्रोल पम्प मशीन पर की पत्थरबाजी, तोड़फोड़ कर हुए फरार

कैथल हरियाणा

कैथल के गांव भूना में एक पेट्रोल पम्प पर तेल न मिलने से बाइक सवार 4 युवकों ने गुस्से में आकर पेट्रोल पम्प की मशीन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पेट्रोल पम्प की मशीन में तोड़फोड़ करने के बाद चारों युवक मौके से फरार हाे गए। युवकों की हरकत पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर सीवन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिल्हाल युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

बिना नंबर की बाईक पर पहुंचे चारों युवक

सीवन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कल्लर माजरा निवासी बलवंत राम ने बताया कि उसका गांव भूना में खरकड़ां रोड पर श्रीराम किसान सेवा केंद्र के नाम से पेट्रोल पम्प है, इस पर सिंगारा राम चौकीदार है। चौकीदार सिंगारा राम ने फोन करके बताया कि शनिवार को देर रात के समय बिना नंबर की बाइक पर 4 अज्ञात युवक आए। उन्होंने बाइक में पेट्रोल डालने की मांग की। लेकिन देर रात होने के चलते उसने पेट्रोल डालने से मना कर दिया। इसके बाद इन युवकों ने पत्थर उठाकर पेट्रोल पम्प की मशीन पर मारे।

चौकीदार के शोर मचाने पर दी जान से मारने की धमकी

चौकीदार सिंगारा राम ने शोर मचाया तो सभी युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सीवन थाना के प्रभारी सुरेश ने बताया कि चार अज्ञात बाइक सवारों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक इनकी गिरफ्तार नहीं हुई है। आगामी जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।