50-hazaar ki rishwat leta asi range hath giraftaar dhara htane ke naam per mangi thi rishwat

50 हजार की रिश्वत लेता ASI रंगे हाथ गिरफ्तार, धारा हटाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आइएमटी चौकी में तैनात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुंदर सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। आरोप है कि एएसआई लड़ाई-झगड़े के एक मामले में बंद एक आरोपित को छोड़ने के नाम पर यह रिश्वत ले रहा था। विनोद मारपीट के एक मामले में आरोपित था। विनोद को वो खुद थाने लेकर गए। थाना प्रभारी ने मामले को आइएमटी चौकी को बता दिया। आइएमटी चौकी में एएसआई सुंदर ने उसे चौकी में बैठा लिया और जांच करने की बात कही।

बता दें कि आईएमटी चौकी के एएसआई सुंदर सिंह को स्टेट करप्शन ब्यूरो ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गांव नीमका निवासी विनोद कुमार ने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर उससे पैसे छीन लिए थे। गांव मच्छगर निवासी कुंदन ने विनोद के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी चोरी की धारा के तहत दर्ज केस में इस धारा को हटाने की सिफारिश जांच अधिकारी सुंदर सिंह से की। आरोप है सुंदर सिंह ने इसके बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

चौकी में लड़ाई-झगड़े का मामला हुआ था दर्ज

गांव मच्छगर निवासी कुंदन सिंह ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उनके दोस्त गांव नीमका निवासी विनाेद के खिलाफ आइएमटी चौकी में लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज हुआ था। केस में धारा कम करने व फैसला कराने के नाम पर जांच अधिकारी एएसआई सुंदर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। विनोद ने मामले की जानकारी अपने दोस्त कुंदन और एसीबी को दी। शिकायत मिलते ही एसीबी के इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। एएसआई ने विनोद को पैसे लेकर चौकी के गेट पर बुला लिया, जैसे ही आरोपी सुंदर ने पैसे लिए पहले से तैयार टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से पाउडर लगे नोट बरामद हो गए।