rewari-badmasho ne firoti na dene per hotel maalik per kiya jaanlewa hamla tode hath pair

Rewari : बदमाशों ने फिरौती न देने पर होटल मालिक पर किया जानलेवा हमला, तोड़े हाथ-पैर

रेवाड़ी हरियाणा

रेवाड़ी में होटल मालिक से फिरौती मांगने के नाम पर हाथ-पैर तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसमें होटल मालिक से करीब डेढ़ लाख फिरौती की मांग की गई थी और फिरौती की रकम न देने पर महेश सैनी गैंग के गुर्गे का हमला कर दिया। मामले में होटल मालिक के सिर में 60 टांगे लगे, युद्धवीर को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रेवाड़ी में बदमाशों ने फिरौती न देने पर एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए। सिर में इतनी चोट मारी की उसके सिर पर डॉक्टरों को 60 टांके लगाने पड़े हैं। साथ ही बदमाश 4 हजार रुपए कैश गल्ले से छीन ले गए। करीब डेढ़ माह पहले बदमाशों ने उससे डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उसने यह रकम नहीं दी। गंभीर रूप से घायल होटल मालिक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बदमाश महेश सैनी के गैंग से जुड़ा हुआ है।

पंचायती तौर पर रफा-दफा हो गया था मामला

Whatsapp Channel Join

जानकारी अनुसार गांव हुसैनपुर निवासी पूर्व सरपंच के बेटे युद्धवीर ने बताया कि उसने पिछले माह 10 अगस्त को अपने गांव से कुछ दूर आगे गांव हरीनगर में नारनौल रोड पर कनिष्क नाम से होटल खोला था। होटल खोलने के 3 दिन बाद ही 13 अगस्त को उनके ही गांव के बदमाश सतपाल उर्फ लल्लू ने उसके होटल पर आकर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उस समय झगड़ा भी हुआ था, लेकिन मामला गांव से जुड़ा होने के कारण पंचायती तौर पर रफा-दफा हो गया था।

लाठी-डंडो, रॉड, चाकू व हैंडपंप की हत्थी से बोला हमला

वहीं युद्धवीर के पिता नरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात उनका बेटा 9ः40 पर अपने होटल में बैठा हुआ था। तभी बाइकों पर सवार होकर सतपाल उर्फ लल्लू, गांव नारायणपुर निवासी जतिन, राजपुरा निवासी कृष्ण उर्फ फौजी के अलावा मनोज नाम का बदमाश उनके होटल पर आया। बदमाशों ने आते ही युद्धवीर पर लाठी-डंडों, रॉड, चाकू और हैडपंप की हत्थी से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए युद्धवीर होटल से निकलकर घर की तरफ भागा। कुछ दूर आगे ही बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा।

भीड़ को बढ़ता देख भागे बदमाश

नरेश कुमार के मुताबिक, जब भीड़ भड़ने लगी तो बदमाश युद्धवीर को गंभीर रूप से घायल कर भाग गए। आरोपी होटल से 4 हजार रुपए कैश भी छीन ले गए। नरेश ने बताया कि वे सूचना पाकर गांव के ही एक शख्स को साथ लेकर होटल पर पहुंचे, जहां पर कुछ दूर आगे उनका बेटा युद्धवीर लहुलुहान हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। उनके बेटे के दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए। उसके सिर पर 60 टांके आए है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।