(सिटी तहलका से अदीति पासवान की रिपोर्ट)
कुरुक्षेत्र के सेक्टर 4 में रहने वाला परिवार खुशी-खुशी छुट्टियां मनाने उत्तराखंड गया था। लेकिन परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। देहरादून के पौड़ी के मोहनचट्टी में नाइट लाइफ पैराडाइज कैम्प के मलबे में एक ही परिवार के 5 सदस्य दबे जिनमें से 10 वर्षीय बेटी को रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई। रेस्कयू टीम ने शवों को बाहर निकाला। बचे हुए लोगों की तलाश अभी जारी है।
परिवार की खुशियां मातम में बदली
कुरुक्षेत्र के एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब देहरादून घूमने गए एक पौड़ी के मोहनचट्टी में नाइट लाइफ पैराडाइज कैम्प के मलबे की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है की दबी दस वर्षीय बालिका को बचा लिया गया है बाकी के लोगो बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू जारी है।
घर पर जानने वाले लोगों का लगा जमावड़ा
वहीं पड़ोस में रह रहे डॉक्टर जीत सिंह का कहना है की कमल वर्मा एक बैंक कर्मचारी थे जो छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। रात 10 बजे तक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से फोन पर बात कर रहे थे लेकिन सुबह यह दुखद समाचार सुनने में आया। जिसके बाद सभी सैक्टर वाशी दुखी है और यही दुआ कर रहे है की सभी सकुशल हो।