a84c62624fca41291cb4ffcc395730d3

यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, अवैध रुप से बिक रही थी गांव में शराब

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। इनके दो साथी अस्पताल में भर्ती है। घटना यमुनानगर के फर्कपुर थाना क्षेत्र के दो गांवों मंडेबरी और पंजेटा का माजरा में हुई। मरने वालों में से 4 मंडेबरी और 2 पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे। इन सभी लोगों ने मंगलवार रात को गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीदकर पी थी। जो शख्स शराब बेच रहा था, उसने भी इन लोगों के साथ बैठकर ड्रिंक की। उसकी भी मौत हो गई। मरने वालों में मंडेबरी गांव का सुरेश कुमार (45) , विशाल (27), सोनू (27) व सुरेन्द्र और पंजेटा का माजरा गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद (70) शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद इन सभी को उल्टियां शुरू हो गई और कुछ ही देर में एक के बाद एक, छह लोगों ने दम तोड़ दिया। दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, बुधवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दिए बगैर ही सुरेश, सोनू, सुरेंद्र, स्वर्ण सिंह और मेहरचंद का का संस्कार कर दिया गया। इन पांचों का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया इसलिए मौत की वजह जहरीली शराब ही थी, इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है। जान गंवाने वाले छठे शख्स, विशाल का संस्कार नहीं किया गया।

मृतक का बेटा बोला- गांव के पास ठेके से खरीदी शराब

जहरीली शराब की वजह से जान गंवाने वाले पंजेटा का माजरा गांव के स्वर्ण सिंह के बेटे सोनू ने बताया कि उनके पिता की जान जहरीली शराब की वजह से गई है। उनके पिता ने गांव के पास वाले ठेके से ही शराब खरीदी थी। सोनू ने बताया कि परिवार में उनके पिता कमाने वाले इकलौते शख्स थे। उसने सरकार से अपील की कि जहरीली शराब बेचने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

शराब बेचने वालों को पुलिस का संरक्षण

यमुनानगर में वार्ड- 19 की महिला पार्षद के पति शिवराम ने बताया कि कुछ लोग गांव में खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। इन लोगों की मौत के लिए यही लोग जिम्मेदार हैं। शिवराम ने आरोप लगाया कि अवैध तरीके से शराब बेचने वाले लोगों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। शाम के समय पुलिसवाले खुद इन लोगों के साथ खड़े मिलते हैं। इस बारे में कई बार प्रशासन को भी शिकायत दी गई मगर कार्रवाई के लिए आने वाले कर्मचारी पैसे लेकर चले जाते हैं।

शिवराम ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी लोग बेहद गरीब परिवारों से थे। इनमें से दो के पास तो अपने घर भी नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *