Add a heading 1 2

पानीपत में 73वां गीता महोत्सव: तीन दिवसीय सत्संग और दो दिवसीय ध्यान साधना का आयोजन

हरियाणा पानीपत

समालखा, अशोक शर्मा
श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता सेवा समिति पानीपत की एक बैठक स्थानीय एमजेआर संस्थान में संपन्न हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य 73 व वार्षिक महोत्सव के अवसर पर श्री सिद्ध बाबाकाशी गिरी मंदिर में होने वाले तीन दिवसीय 18,19 एवं 20 अगस्त दिव्य गीता सत्संग शाम को 4 से एवं दो दिवसीय 19 एवं 20 अगस्त प्रातः 6:30 से ध्यान साधना आयोजित होने जा रही है।इस अवसर पर परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज जी का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभी भक्त जनों को समिति की और से सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित समय अनुसार पहुंचने की प्रार्थना की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष सूरज दूरेजा,अंकुश बंसल,ललित गोयल,सुनील ग्रोवर,विकास गोयल, प्रीतम गुर्जर,धीरज बत्रा,नीरज सिंघल,गुलशन चुघ, काशी गिरी मंदिर संस्था के अध्यक्ष हरीश खुराना एवं श्री कृष्ण आर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।मीडिया प्रमुख कँवर रविंद्र सैनी ने बताया कि यह आयोजन अपने आप में अभूतपूर्व होगा।हजारों की संख्या में भक्तजन महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।