Dayal Singh Public School Panipat

Panipat : Dayal Singh School में हर्षोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता कुमार तोमर ने तिरंगा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति से ओतप्रोत कविता और गीत प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर अध्यापिका स्मृति ने अपने भाषण के द्वारा संविधान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया। अध्यापिका अमिता गोस्वामी ने कविता के माध्यम से भारत के अमर वीर जवानों की महानता पर अपने विचार प्रकट किए। अध्यापिका रंजाना ने कविता के माध्यम से आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला और वीर शहीदों की शहादत का वर्णन किया। इस दौरान छात्रा साहिब प्रीत, नवजोत कौर और साक्षी ने ऐसा देश है मेरा देशभक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। अध्यापिका पूजा बतरा ने भारत हमको जान से प्यारा हैं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुति से श्रोताओं को मत्रंमुग्ध किया।

दयाल सिंह

इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता कुमार तोमर ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और अन्य सहकर्मियों को को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक देश की संस्कृति की पहचान उसके त्योहारों से होती है। हमारे देश में भी सामाजिक और राष्ट्रीय त्योहारों का अपना विशेष महत्त्व है। गणतंत्र दिवस भी राष्ट्रीय त्योहार के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। यह हमें उन देशभक्तों के बलिदानों का स्मरण कराता है, जिन्होंने अपने त्याग एवं तपस्या के द्वारा देश को स्वतंत्र कराकर लोकतंत्र में जीने का अवसर प्रदान किया। हमें उन महान पुरूषों के द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने देश का गौरव बनाए रखने के लिए इस दिन प्रतिज्ञा करनी चाहिए। जिससे हम अपनी स्वतंत्रता, संविधान और देश की अखंडता को सदैव बनाए रख सकें। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अध्यापिका रंजु खुराना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *