9th day of AAP's Parivartan Yatra

AAP की बदलाव यात्रा का 9वां दिन, गोहाना में राज्यसभा सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा केजरीवाल की आंधी के आगे उड़ जाएंगे सारे पन्नें

राजनीति सोनीपत हरियाणा

आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के नौवे दिन सांसद सुशील गुप्ता अपने गोहाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी बदलाव यात्रा को काफी अच्छा लोगों का समर्थन मिल रहा है और गांव और शहर में जाने का प्रयास कर रहे हैं। लोग अब बदलाव चाहते हैं। वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि खिलाड़ी अपना पदमश्री वापस कर रहे हैं, तो वहीं खिलाड़ी संन्यास भी ले रहे हैं।

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा प्रदर्शन हरियाणा के खिलाड़ी करते हैं, लेकिन हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कोई भी स्टेडियम आज तक नहीं बना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टेट एजुकेशन बोर्ड के 43 प्रतिशत में ओपन स्कूल में 25 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। दिन-प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री को पानी का बंटवारा करना चाहिए। उन्होंने इंडिया गठबंधन के माध्यम से लोकसभा में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की भी बात कही है।

खिलाड़ी पदमश्री वापस कर रहे

वहीं उन्होंने खिलाड़ियों लेकर कहा कि हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी पदमश्री वापस कर रहे हैं। वहीं खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से जहां एफआईआर दर्ज करवाई गई। सरकार फिर अपने वादे से मुकर गई है। बृजभूषण को लेकर भी उन्होंने कहा कि उनको इस पद पर बिठा रखा जहां महिलाओं का सम्मान नहीं हुआ। खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर सरकार का कोई विशेष कार्य नहीं है।

स्टेडियम के नाम पर नहीं लगी एक ईंट

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ी सबसे ज्यादा मेडल लेकर आते हैं और वहीं जब मेडल खिलाड़ी लेकर आते हैं तो उनके साथ फोटो खिंचवाने में सबसे आगे रहते हैं। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मेडल लाने के बाद खिलाड़ियों को सम्मान राशि लेने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ओलिंपिक खिलाड़ियों से सरकार वादा करती है कि गांव में स्टेडियम बनेंगे, लेकिन कई कई सालों तक एक ईंट भी नहीं लगी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा प्रदर्शन हरियाणा के खिलाड़ी करते हैं, लेकिन हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कोई भी स्टेडियम आज तक नहीं बना है। हरियाणा की तुलना में पंजाब सरकार ने खेल क्षेत्र के लिए काफी कदम उठाए हैं। खिलाड़ियों की डाइट प्लान, प्रेक्टिस के साथ-साथ खेल पॉलिसी इस तरीके से बनाई है, मेडल के बाद उन्हें नौकरी मिल सके।

दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा शिक्षा का स्तर

वहीं शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि कल 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ है। हरियाणा स्टेट एजुकेशन बोर्ड के 43 प्रतिशत में ओपन स्कूल में 25 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, दिन प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है और स्कूलों को बंद किया जा रहा है। स्कूलों में शौचालय तक नहीं है, महिलाओं के प्रति भी यौन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्स से हड़ताल पर है, नए अस्पताल नहीं बनाई जा रहे हैं। देश की जीडीपी के कंपैरिजन ही देश पर कर्ज है।

पानी बंटवारे पर प्रधानमंत्री का मौन

इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि शेयरिंग के लिए कमेटी बनी है। कमेटी अपना काम कर रही है और जिसके नतीजे बहुत जल्द सामने आएंगे। वही देश और स्टेट में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर भी कमेटी तय करेगी। वही एसवाईएल को लेकर उन्होंने कहा हरियाणा के किसानों को उनके हक का पानी मिलना चाहिए। भाखड़ा नहर से पानी आता है और वह केंद्र सरकार के अधीन है। पानी का बटवारा करना प्रधानमंत्री का काम है। पानी बंटवारे को लेकर प्रधानमंत्री मौन धारण किए हुए हैं। पंजाब और हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार रह चुकी है और यह मुद्दा बना कर रखना चाहते हैं।

बीजेपी पार्टी बोलती है झूठ

वही 2024 के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी को लेकर कहा पूरी तैयारी है और डेढ़ लाख पदाधिकारी है। वहीं कांग्रेस का अभी तक संगठन बना नहीं है, वहीं बीजेपी पार्टी झूठ बोलती है कि उनके पन्ना प्रमुख है। केजरीवाल की आंधी के सामने सारे पन्ने उड़ जाएंगे। उन्होंने इंडिया गठबंधन के माध्यम से लोकसभा में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की भी बात कही है। इंडिया गठबंधन में सभी विपक्षी पार्टियों एकजुट हो रही है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जात और धर्म का धंधा बीजेपी पार्टी को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां मंत्री विधायक कई कई पेंशन मिलती हैं, वहीं कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *