huge fire

Haryana में परचून की दुकान में देर रात लगी भीषण आग, सारा सामान जल कर खाक

हरियाणा रोहतक

Haryana के रोहतक के तेज कॉलोनी में एक परचून की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान के मालिक अंकित के अनुसार, उन्होंने रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे, लेकिन सुबह करीब 4 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली।

आग की सूचना मिलते ही अंकित ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। अंकित ने बताया कि इस घटना में उन्हें लगभग 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

अन्य खबरें