Anil Vij

सरकारी बंगलों के बंटवारे में गब्बर को झटका, नहीं मिली 32 नंबर कोठी

राजनीति अंबाला हरियाणा

हरियाणा कैबिनेट के मंत्रियों को सरकारी आवास आंवटित हुए हैं। रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी अब पड़ोसी होंगे, क्योंकि उन्हें सेक्टर 7 में क्रमशः 73 और 72 नंबर की कोठियां आवंटित की गई हैं। गौरव गौतम को भी इसी सेक्टर में 75 नंबर की कोठी मिली है, जबकि आरती सिंह राव को 82 नंबर का सरकारी आवास मिलेगा।

विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा को सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां आवंटित की गई हैं।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार को सेक्टर 3 में 32 नंबर की कोठी और राव नरबीर सिंह को सेक्टर 5 में 52 नंबर का आवास मिला है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को 32 नंबर की कोठी आवंटित नहीं की गई, हालांकि वे इसे लेने के इच्छुक थे। विज, जिन्होंने पहले भी सरकारी आवास लेने से इंकार किया है, 7 बार के विधायक हैं और एक बार भी सरकारी आवास या विधायक फ्लैट नहीं लिया है।

महिपाल ढांडा को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी, सेक्टर 2 में दी गई है। कृष्ण पंवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला की कोठी आवंटित की गई है।

नए विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को ज्ञानचंद गुप्ता का सरकारी आवास मिलेगा, और राव नरबीर सिंह को डॉ बनवारी लाल के आवास में रहने की व्यवस्था की गई है।

विपुल गोयल को महिपाल ढांडा के पहले कार्यकाल में दिए गए सरकारी आवास का आवंटन हुआ है। श्रुति चौधरी को पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह का सरकारी आवास, और रणबीर गंगवा को डॉ कमल गुप्ता के आवास में रहने का अवसर मिला है।

आरती सिंह राव को असीम गोयल के सरकारी आवास में रहने की व्यवस्था की गई है, और डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को जेपी दलाल की कोठी आवंटित की गई है।

अन्य खबरें