fire

Panipat में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल जलकर राख

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat शहर में जीटी रोड के पास एक कपड़ा गोदाम में रात 3 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल है कि दमकल की गाड़ियां रात भर से इसे बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फायरमैन अमित गोस्वामी के अनुसार, आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग को फैलने से रोक लिया गया है, लेकिन दमकल की 8 गाड़ियां लगातार प्रयास कर रही हैं। एक गाड़ी अब तक 6 बार पानी भरने जा चुकी है, यानी 45 से अधिक चक्कर लगाए जा चुके हैं।

दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। रात से लेकर सुबह तक का समय बीतने के बावजूद आग की लपटें शांत नहीं हो रही हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें