Fire in footwear factories

Jhajjar : footwear की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला झज्जर के बहादुरगढ़ के फुटवियर पार्क स्थित एक फुटवियर फैक्टरी में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर बाद साथ लगती दूसरी फैक्टरी को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर बिग्रेड कर्मचारी आग पर काबू पाने पर जुटे है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ में रविवार को फुटवियर पार्क स्थित फैक्टरी नंबर 315 और 322 में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। रोहतक, सोनीपत और झज्जर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। बता दें कि यह फैक्टरी बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान सुभाष जग्गा की है, जबकि दूसरी फैक्टरी कोलम्बस के मालिक मोहन मनोचा की है। उधर फुटवियर फैक्टरी में आग की घटना से हड़कंप मच गया।

आग 11

बताया जा रहा है कि आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड कर्मचारी तत्पर हैं। आग किन कारणों से लगी, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।