road accident

Haryana में दिवाली की रात सड़क हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कई गाड़ियों ने कुचला, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

हरियाणा सोनीपत

Haryana के सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे 44 पर दिवाली की रात एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद कई अन्य वाहन ने उसे कुचलते हुए निकाल गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

लड़सौली गांव के निवासी प्रमानंद ने बताया कि वह 31 अक्टूबर की रात को दिवाली का त्योहार मना रहा था और जब उसे नींद नहीं आई, तो वह रात करीब एक बजे टोल प्लाजा की दिशा में घूमने निकला। दिल्ली-पानीपत रोड पर कनक गार्डन के पास पहुंचते ही उसने देखा कि कई वाहन रुके हुए थे, और पास में एक एम्बुलेंस भी खड़ी थी। वहां एक व्यक्ति की शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था।

प्रमानंद ने देखा कि व्यक्ति का शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत था, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारी थी। दुर्घटना के बाद कई वाहनों ने उसकी लाश के ऊपर से गुजरा, जिसके कारण उसका शरीर मांस के लोथड़ों में बदल गया और शव के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए। व्यक्ति का चेहरा भी पहचान के लायक नहीं रहा, जिससे शव की पहचान करना मुश्किल हो गया।

थाना बड़ी के ASI सुशील के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। वहां शव की स्थिति देखी और पहचान की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी उसे पहचान नहीं सका। पुलिस ने धारा 281/106 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।

अन्य खबरें