road accident

Ambala : तेज रफ्तारी मर्सिडीज कार ने दूधिया को मारी टक्कर, टांग टूटकर हुई अलग, आंखें निकली बाहर, मौत

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के अंबाला में एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां पर रोड़ क्रोस करते हुए व्यक्ति को तेज रफ्तारी मर्सिडीज कार ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि व्यक्ति कार के साथ घसीटता हुआ बहुत दूर गया। हादसे में व्यक्ति की एक टांग कटकर अलग हो गई और दोनों आंखें निकल बाहर आ गई। मृतक की पहचान गांव पिलखनी निवासी गुरमेज सिंह (50) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आकर शव को कब्जे में लिया।

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी चालक कार को 150 की स्पीड से चला रहा था। जैसे ही मृतक रोड क्रॉस करने लगा  तभी रामपुर मोड़ की तरफ तेज रफ्तार मर्सिडीज गाड़ी आई और गाड़ी ने सीधी टक्कर गुरमेज सिंह को मारी दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूध बेचने का काम करता था मृतक

Whatsapp Channel Join

गांव पिलखनी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह दूध बेचने के काम करता है। पूजा विहार महेश नगर निवासी उसका चाचा गुरमेज सिंह भी दूध बेचने का काम करता था। वे दोनों अपनी-अपनी बाइक पर रविवार रात सवा 10 बजे दूध बेचकर वापस घर जा रहे थे। वह बर्फ लेने के लिए दुकान पर रुका और उसका चाचा पूजा पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे बाइक खड़ी करके बर्फ लेने के लिए सड़क क्रॉस करने लगा। तभी रामपुर मोड़ की तरफ तेज रफ्तार मर्सिडीज गाड़ी आई और गाड़ी ने सीधी टक्कर गुरमेज सिंह को मारी।

मृतक के भतीजे ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर उसके चाचा को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में उसके चाचा की दोनों टांगे टूट गईं। हादसा इतना भयानक था कि दाहिनी टांग टूट कर अलग हो गई। सिर में भी गंभीर चोटें आईं। जिसकी वजह से उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक कुछ दूरी पर रेड लाइट पर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसने अपने परिवार वालों को फोन किया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने भी आकर शव कब्जे में लिया। महेश नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279/304ए के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।