Untitled design 2025 01 14T231820.503

Faridabad पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, बीमार कांग्रेसी नेता महेश नागर से की मुलाकात

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर के भाई कांग्रेसी नेता महेश नागर से मुलाकात की। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे महेश नागर का हालचाल जानने के लिए वाड्रा सेक्टर-17 स्थित नागर परिवार के निवास पर पहुंचे। उन्होंने लगभग आधे घंटे तक नागर परिवार के साथ समय बिताया और महेश नागर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

वाड्रा ने जानकारी दी कि प्रियंका गांधी भी महेश नागर से मिलना चाहती थीं, लेकिन व्यस्तता के कारण नहीं आ सकीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रियंका जल्द ही नागर परिवार से मिलने आएंगी।

अन्य खबरें