Bullet fired in front of house

Gurugram: खाली मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत फैलाने के लिए वारदात को दिया अंजाम

हरियाणा गुरुग्राम

Gurugram के विहार फेस-3 इलाके में मंगलवार सुबह एक तीन मंजिला मकान पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि सेक्टर-12 निवासी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के नए बने मकान पर 20 से 25 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस वारदात के पीछे कुख्यात कौशल गिरोह का हाथ होने की बात सामने आ रही है।

फायरिंग से इलाके में दहशत फायरिंग के बाद घटनास्थल पर कई खाली कारतूस बरामद किए गए। मकान की खिड़कियों पर गोलियों के निशान और कांच में छेद साफ नजर आ रहे हैं। आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए इस हमले में बाइक सवार दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

Whatsapp Channel Join

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें