मौत

300 फीट गहरी खाई में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, भाई के साथ आया था घूमने

हरियाणा हिमाचल प्रदेश

हरियाणा के युवक साहिल (20) की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। बता दें कि वह कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र मलाणा में घूमने गया था। साहिल वीरेंद्र सिंह के पुत्र, निवासी कृपाल नगर, रोहतक, हरियाणा, एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम करीब 4 बजे मलाणा की यात्रा के दौरान उसके साथ हादसा हुआ।

साहिल अपने बड़े भाई विश्वनाथ के साथ घूमने जा रहा था जब पांव फिसलने से वह करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। भाई ने इसकी सूचना वहां से कुछ दूरी पर एक घोड़े वाले को दी, जिसने मलाणा पुलिस स्टेशन को दुर्घटना की सूचना दी।

रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी था

रेस्क्यू दल ने सोमवार रात 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा और अंततः युवक का शव मलाणा नाले के बीचों-बीच मिला। मृतक के भाई ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि खतरनाक पहाड़ी और ठंड के कारण रेस्क्यू दल को मुश्किलें हुई।

रेस्क्यू टीम ने रस्सी बांधकर खाई में उतरा और अंधेरे और दुर्गम क्षेत्र के बावजूद साहिल को ढूंढने में मदद की। नेगी एडवेंचर की टीम और पुलिस जवानों ने शव को नदी से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की।

अन्य खबरें