miscreants kidnapped two girls including a young man - 2

शादी से पहले युवती का अपहरण, दिन-दिहाड़े घर से उठा ले गए 5 बदमाश

हरियाणा रेवाड़ी

रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में एक गांव से युवती का अपहरण कर लिया गया। आरोपी चार-पांच युवक थार गाड़ी में आए और युवती को जबर्दस्ती गाड़ी में डालकर फरार हो गए। अपहरण का विरोध करने पर युवती की बुआ और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई।

23 वर्षीय युवती, जो नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र की रहने वाली थी, अपनी बुआ के घर शादी से पहले कुछ दिनों के लिए आई हुई थी। सोमवार सुबह, एक थार गाड़ी घर के पास रुकी और उसमें से उतरे चार-पांच युवक युवती को जबरन अपनी गाड़ी में डालने लगे। जब युवती की बुआ और परिवार ने विरोध किया तो लाठी-डंडों से लैस युवकों ने मारपीट की। युवती को गाड़ी में बिठाकर आरोपी फरार हो गए।

सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर आया सामने

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर हासिल किया। पुलिस युवती और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।

Whatsapp Channel Join

एसएचओ संजय कुमार के मुताबिक, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है और जल्द ही युवती का सुराग मिल जाएगा। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है।

अन्य खबरें