हरियाणा के यमुनानगर में हुए एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने PMनरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा भेंट किया—यह तोहफा थी पराली से बनी उनकी तस्वीर। इस अनोखी कलाकृति को पानीपत की 28 वर्षीय युवती आरुषि मित्तल ने तैयार किया था।
आरुषि ने यह तस्वीर मुख्यमंत्री सैनी के अनुरोध पर तैयार की थी। दरअसल, पिछले साल 7 दिसंबर को आरुषि ने मुख्यमंत्री को भी अपनी बनाई हुई पराली की एक तस्वीर उपहार में दी थी। उस समय सीएम इस कला से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आरुषि से प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी ऐसी ही एक तस्वीर बनाने को कहा। आरुषि के पिता टोनी मित्तल ने बताया कि मंत्री महीपाल ढांडा को भी पहले वे इसी प्रकार की तस्वीर भेंट कर चुके हैं।
लंदन से पढ़ाई, अब पराली से पहचान
आरुषि मित्तल ने लंदन से टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग की पढ़ाई की है। कोरोना काल के दौरान वह वापस पानीपत आ गईं और उन्होंने पराली को लेकर रिसर्च करना शुरू किया। चार साल की मेहनत के बाद उन्होंने यह समझा कि पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसके समाधान के रूप में उन्होंने पराली से सजावटी वस्तुएं और आर्ट पीस बनाना शुरू किया।
आरुषि बताती हैं कि वह पहले पराली को अच्छी तरह साफ करती हैं, फिर एक विशेष प्रक्रिया के तहत पराली और कॉटन को मिलाकर एक विशेष कपड़ा तैयार करती हैं। इसी कपड़े पर कलाकृतियां प्रिंट की जाती हैं। उनकी यह इको-फ्रेंडली कला अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है।
हाल ही में जब सीएम नायब सैनी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे, तो आरुषि ने उन्हें एक और पराली से बनी तस्वीर भेंट की थी। आरुषि का कहना है कि उनका उद्देश्य पराली को उपयोगी बनाकर प्रदूषण कम करना और लोगों को इसके रचनात्मक इस्तेमाल के लिए प्रेरित करना है।