Abhay Singh Chautala

BJP पर अभय चौटाना ने साधा निशाना, बोले- किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने पर आमादा है सरकार

हरियाणा चंडीगढ़

Chandigarh इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों पर किए गए बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों, जैसे फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किसान विरोधी और दुर्भाग्यपूर्ण है।

चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के संवैधानिक अधिकारों को कुचलने पर उतारू है। प्रदर्शन के दौरान दो दर्जन से अधिक किसान घायल हो गए, लेकिन उन्हें कोई मेडिकल सहायता नहीं दी गई। उन्होंने इसे किसानों पर अत्याचार करार देते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना हर नागरिक का अधिकार है, जिसे भाजपा सरकार दबाने की कोशिश कर रही है।

किसानों की आवाज को अनसुना कर रहे राजनीतिक दल

अभय चौटाला ने अन्य राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसान हितैषी बयान देने वाले दल अब किसानों की मांगों का समर्थन करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी की नींव चौधरी देवीलाल ने गरीबों, किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए रखी थी, और इनेलो किसानों के साथ खड़ी है।

इनेलो किसानों की हरसंभव मदद के लिए तैयार

चौटाला ने कहा, “यदि धरनारत किसान इनेलो से मदद की अपील करते हैं, तो हमारी पार्टी पूरी ताकत से उनकी हरसंभव मदद करेगी। इनेलो पहले दिन से ही किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील है और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है।”  अभय चौटाला ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसानों की हर मांग के साथ है और भाजपा सरकार से अपील की कि वह किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए।

अन्य खबरें