चंडीगढ़ के मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर एक जोरदार धमाके के बाद एसीपी शुक्रपाल की इनोवा गाड़ी आग की चपेट में आ गई। घटना रात के समय हुई जब एसीपी का बेटा अंकुर और उनका ड्राइवर प्रवेश गाड़ी में सवार थे। अचानक धमाका होने पर दोनों ने तत्परता से गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
गाड़ी में लगी आग ने आसपास के लोगों और वाहनों में भी दहशत फैला दी, लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। धमाके के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और कुछ ही समय में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, हालांकि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था।
एसएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और चंडीगढ़ पुलिस ने ड्राइवर प्रवेश और एसीपी के बेटे से घटना की जानकारी ली। बाद में उन्हें एक अन्य गाड़ी से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। वहीं, गाड़ी को टोइंग कर ले जाया गया।
प्रवेश ने बताया कि वे काम खत्म करने के बाद पंचकूला लौट रहे थे और रेड लाइट पर गाड़ी रुकने के कुछ ही देर बाद धमाका हुआ, जिसके बाद आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर धमाके की आवाज सुनकर वहां खड़े वाहन चालक घबरा गए और देखते ही देखते आग ने गाड़ी को पूरी तरह से घेर लिया, लेकिन शुक्र की बात यह रही कि दोनों की जान बच गई।