Haryana के हिसार में सड़क निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने बड़ी कार्रवाई की है। मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मौके पर ही एक्सईएन रजनीश कुमार, SDO दलबीर राठी, और JE सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया।
मंत्री रणबीर गंगवा ने गांव धिकताना से धान्सू तक बन रही 5.440 किलोमीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया। शिकायतें मिलने पर उन्होंने सड़क पर गाड़ी रुकवाई और निर्माण की गुणवत्ता जांची। ठोकर मारते ही सड़क पर बिछाई गई बजरी बिखर गई। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।
अधिकारियों को मिली सख्त चेतावनी
मंत्री ने कहा, “पहली ही बैठक में मैंने साफ कहा था कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। फिर यह घटिया निर्माण कैसे हुआ? क्या अधिकारी काम के दौरान सोते रहे या मौके पर निरीक्षण करना उचित नहीं समझा?”
इसके बाद, मंत्री ने मौके पर मौजूद सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को बुलाकर कार्रवाई के आदेश दिए। स्थानीय लोगों ने मंत्री की इस कार्रवाई की सराहना की और तालियां बजाईं।
11 दिन पहले मीटिंग में दिए थे सख्त निर्देश
11 दिन पहले पंचकूला में PWD विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश में बेहतर सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता और तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जनता के विश्वास पर खरा उतरने की बात कही थी।
जनता की उम्मीदें और सरकार का रुख
मंत्री गंगवा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार पर भरोसा जताया है। अधिकारियों और नेताओं का यह कर्तव्य है कि वे इस विश्वास को बनाए रखें। सड़कों की गुणवत्ता सुधारने और समयबद्ध निर्माण के लिए आगे भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।