हरियाणा में भाजपा की पहली टिकट लिस्ट जारी होने के बाद पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते Aditya Chautala ने पार्टी में बगावत शुरू कर दी है। उन्होंने BJP सरकार में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।
आदित्य चौटाला ने आरोप लगाया कि डबवाली सीट से उनका नाम सिंगल पैनल में था, लेकिन भाजपा जानबूझकर निर्णय को लटका रही है, जिससे गलत संदेश जा रहा है। इस नाराजगी के चलते उन्होंने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है। आदित्य चौटाला, ताऊ देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के पुत्र हैं। वे लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं और सिरसा जिले में पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।