पिछले करीब 80 दिनों से सिरसा के किसानों द्वारा फसल बीमा मुआवजे के भुगतान को लेकर धरना शुरू किया हुआ था और किसानों ने हाईवे जाम कर भावदीन टोल प्लाजा पर पक्का मोर्चा लगा दिया था।
अब सिरसा में किसानों ने हाईवे खोल दिया है, क्योंकि रात 11 बजे प्रशासन और नेताओं के बीच सहमति बन गई थी। सुबह के समय उपायुक्त ने किसानों के सामने 30 दिन में मुआवजा देने का आश्वासन दिया। जिस पर किसानों ने हाईवे खोल दिया।
बता दें कि हरियाणा के सिरसा में किसानों और प्रशासन के बीच रात 11 बजे टोल खोलने को लेकर सहमति बनी। सहमति बनने के बाद उपायुक्त पार्थ गुप्ता, सिरसा का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे एसपी गंगाराम पूनिया किसानों के बीच वार्तालाप करने के लिए पहुंचे और उन्होंने किसान नेता रवि आजाद और अन्य किसानों के साथ बैठक करते हुए आने वाले 30 दिनों में मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
मुआवजा थोड़ा कम हो सकता है
किसानों ने कहा कि मुआवजा 641 करोड़ आएगा। जिस पर उपायुक्त ने कहा कि मुआवजा थोड़ा कम हो सकता है, पक्का नहीं बताया जा सकता कि कितना आएगा। इसके बाद किसानों ने मांग रखी कि पहले का कोई भी मुकदमा किसानों पर नहीं रहना चाहिए। जिस पर एसपी गंगाराम पूनिया ने आश्वासन दिया कि कोई मुकदमा पहले का पेंडिंग नहीं रखा जाएगा।
टोल की एक-एक लाइन देंगे खोल
साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि बुधवार को जो नेशनल हाईवे जाम किया है, यह मुकदमा भी दर्ज नहीं होना चाहिए। तब प्रशासन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार वे किसानों पर मामला दर्ज करेंगे। इसके बाद किसानों ने कहा कि वे टोल के दोनों साइड की एक-एक लाइन खोल देंगे।

फतेहाबाद में किसानों का पक्का मोर्चा शुरू
फतेहाबाद में फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय में पक्का मोर्चा लगाया। इस कड़ी में हिसार से सैकड़ों की संख्या में किसान फतेहाबाद के लघु सचिवालय में किसानों के समर्थन के लिए पहुंचे। बता दें कि हिसार में भी पगड़ी संभाल सकता यूनियन का फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर 5 मई से पक्का मोर्चा जारी है। इसी को देखते हुए फतेहाबाद के किसानों ने भी फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर पक्का मोर्चा शुरू कर दिया है।

