बजरंग दास और राम निवास

Congress की पहली सूची के बाद हरियाणा में बगावत तेज, हिसार में भी गहराया विवाद

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा हिसार

Congress की पहली सूची जारी होते ही हरियाणा में बगावत का दौर शुरू हो गया है। बरवाला सीट से शुरू हुआ विवाद अब हिसार तक पहुंच गया है। हिसार में टिकट कटने की आशंका के बीच व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग और पूर्व प्रत्याशी राम निवास राड़ा बगावती तेवर अपनाने लगे हैं।

बजरंग दास गर्ग और राम निवास राड़ा ने अपने पोस्टर से कांग्रेस नेताओं के फोटो और पार्टी सिंबल हटा दिए हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को आभास हो गया है कि उनकी कांग्रेस सूची में कोई जगह नहीं है, इसलिए उन्होंने बगावत की रणनीति पहले से ही बनानी शुरू कर दी है।

कांग्रेस के टिकट के लिए 22 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

हिसार सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए 22 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें बजरंग दास गर्ग और राम निवास राड़ा भी शामिल थे। बजरंग दास गर्ग लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और हुड्डा सरकार में कान्फेड के चेयरमैन भी रह चुके हैं। अब टिकट कटने की आशंका के बीच दोनों नेता पार्टी से नाराज दिखाई दे रहे हैं।

अन्य खबरें